यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है-पुरी जानकारी

यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है-पुरी जानकारी —

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम ,जिसे मोदी सरकार ने पेंशन को लेकर हो रहे परेशान कर्मचारियों की लिए अब मंजूरी दे दी आइये हम इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को मंजूरी दे दी गयी हे, इस योजना को 1 अप्रैल 2025 ( 2026 वित्त वर्ष ) को लागु किया जायेगा

इस जानकारी को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौधोगिक मंत्री के अश्विनी वैष्ण्व के द्वारा दी गयी जिसे यूपीएस योजना का नाम दिया गया। उन्होंने इस की घोसणा शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की और बताया की कर्मचारियों की जो पेंशन को लेकर चिंता थी उसका हल यूपीएस योजना है।

उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मध्यमं से बताया की जो सरकारी कर्मचारी अपने देश में देश की सेवा करते हैं और उनके माध्यम से एक सामाजिक व्यवस्था चलती है और उनका समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है।

उन्होंने NPS में सुधारो की मांग बात की ओर बताया की सरकार इस पर कार्य कर रही थी ,इसके चलते सरकार ने यूपीएस ( यूनिफाइड पेंशन स्कीम )को मंजूरी देदी है.

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौधोगिक मंत्री अश्विनी वैष्ण्व जी ने बताया की इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के 23 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा लिलेगा।

इस योजना के तहत सरकार कर्मचारियों को एश्योर्ड पेंशन देगी जिसमे कर्मचरी की मृत्यु के बाद भी इसका लाभ उनके परिवार को मिलेगा।

केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारिओं के लिए एक नई पेंशन योजना पेश की स गयी ,जो नेशनल पेंशन स्कीम की तरह ही हे। यूनिफाइड पेंशन स्कीम के माध्यम से कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन दी जाएगी

क्या है ? यूनिफाइड पेंशन स्कीम – आइये हम जानते हैं इसके बारे में यूपीएस क्या हे इस योजना का लाभ किस किस मिलेगा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

  • इस योजना को शनिवार को मंजूरी मिल गयी इस योजना के तहत सेवानिवृत कर्मचारी को अपनी 12 महीने के एवरेज बेसिक सेलरी का 50 % कर्मचारी को पेंशन के रूप में दिया जायेगा,जिसका लाभ कर्मचारी को मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने लिए कर्मचारी को 25 वर्ष अपनी सर्विस देनी होगी।
  • यूपीएस योजना के तहत कर्मचारी को मिनिमम एश्योर्ड पेंशन दिया जायेगा ,अर्थात जो 10 वर्ष तक ही नौकरी करते हैं उन्हें मिनिमम 10 हजार रूपये पेंशन के रूप दिया जायेगा , एक निश्चित पेंशन मिला तय।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी की यदि मौत हो जाती हे तो इसका लाभ उनके परिवार को एक निश्चित पेंशन के रूप में सी जाएगी जो सेवानिवृत कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन का 60 % भाग होगा।

यूपीएस में कितना देना होगा योगदान

इस योजना के अंतर्गत भी NPS की तरह ही अपना योगदान देना होगा ,जो की आपके वेतन का 10 % होगा और यह NPS की तरह ही होगा और सरकार की तरफ से योगदान 18.5 % होगा, जो NPS के 14 % से बढ़कर दिया गया हे बात साफ इस योजना से रिटायर कर्मचारी की एक अच्छा लाभ मिल सकता हे।

इस योजना के अंतर्गत कौन कौन आएगा

इस योजना के अंतर्गत कौन कौन आएगा – इस योजना का लाभ केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ,यदि यह योजना राज्य सरकार भी अपनी पेंशन योजना के तहत शामिल करती हे तो इसका लाभ राज्य सरकार के अधीन कार्य करने वाले कर्मचारी को भी मिल सकता हे। और इस योजना में जिस प्रकार महगाई बढ़ेगी उसका असर भी इस पर जरूर पड़ेगा। मतलब महगाई भत्ता भी मिलेगा।

यदि आपका वेतन 50 हजार बेसिक सेलरी का हे तो पेंशन कितनी ?

यदि आपका वेतन 50 हजार बेसिक सेलरी का हे तो पेंशन कितनी ?–इस योजना के अंतर्गत रिटारयमेंट के बाद कर्मचारी को उसके 12 महीने के एवरेज बेसिक वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिया जायेगा इस हिसाब से आपको 25 हजार रूपये पेंशन के रूप में मिलेंगे , जिसमे महगाई भत्ता अलग से जुड़ेगा।

Leave a comment